Tata Punch EV पूरी जानकारी

टाटा ने हाल ही मे अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार Tata Punch EV लांच की है जिसका लोग काफी लम्बे से इंतजार कर रहे थे इस कार को टाटा ने दो बैटरी पैक क साथ लांच किया है एक है 25kwh जिसमे आपको एक बार चार्ज करने पर 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज मिलता है दूसरा है 35kwh जिसमे आपको एक बार चार्ज करने पर 421 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज मिलता है
tata punch ev
Punch EV Variants And Price
Tata Punch EV को 5 वैरिएंट के साथ कंपनी ने लांच किया है जिनके नाम है स्मार्ट,स्मार्ट+,एडवेंचर,एम्पॉवर्ड और एम्पॉवर्ड+ जिसमे इसका बेस वैरिएंट Punch EV Smart है जिसकी कीमत 1099000 रुपए (एक्स शोरूम) है और इसका टॉप वैरिएंट Empowered Plus S Long Range है जिसकी कीमत 1549000 रूपए (एक्स शोरूम) है इस कार को कंपनी द्वारा 17 जनवरी 2024 को लॉन्च किया है और इसकी बुकिंग चालू हो चुकी है Tata Punch EV को आप मात्र 21000 रुपए टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते है और इस कार की डिलीवरी 22 जनवरी 2024 से शुरू हो जायेगी

सारांक्ष
अगर हम सारांक्ष की बात करे तो Tata Punch EV मिड बजट में एक अच्छी कार है जो की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है और साथ ही इसमें आपको 6 एयरबैग भी मिल जाते है साथ ही इसमें आपको अच्छा स्पेस भी मिलता है और इसमें आपको रेंज भी अच्छी मिलती है

FAQS
1 Tata Punch EV कितने रंगो में आती है?
उत्तर अभी यह कार 5 रंगो में आती है Pristine White Dual Tone, Fearless Red Dual Tone, Daytona Grey Dual Tone, Seaweed Dual Tone, Empowered Oxide Dual Tone.

2 क्या Tata Punch EV एक 7 सीटर कार है?
उत्तर नहीं, यह एक 5 सीटर कार है

३ इस गाडी की दूसरी कोनसी गाडी से सीधा मुकाबला है?
उत्तर इस गाडी का मुकाबला सीधा सिट्रोएन Ec3 से है

4 यह गाडी कितना टाइम लेती है चार्ज होने में?
उतर अगर आप इसको 50 KW DC Fast चार्जर से चार्ज करते हो तो इसको 10-80% चार्ज होने में इसको 56 मिनट लगता है वही अगर आप इसको 7.2 KW AC Home चार्जर से चार्ज करते हो तो मध्यम रेंज(25Kwh) को (10-80%) चार्ज करने में 3.6 घंटे लगेंगे और अगर आप 7.2 KW AC Home चार्जर से लॉन्ग रेंज (35Kwh) को (10-80%) चार्ज करने में आपको 5 घंटे का समय लगेगा|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top