Pmegp Loan

PMEGP LOAN विवरण
PMEGP का पूरा नाम प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम (Prime Minister Employment Generation Programme) है यह योजना वर्ष 2008 में शुरू की गयी थी इस योजना का मुख्य उद्देश्य उधमिता को प्रोत्साहित करना एवं ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करना है PMEGP LOAN किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध है जो एक नया व्यवसाय करना चाहता है या फिर अपने मौजूदा व्यवसाय का विस्तार चाहता है इस स्कीम में आपको लोन क ऊपर सब्सिडी भी मिलता है जो की जाति और क्षेत्र निर्भर करता है इस स्कीम में आपको 15% से 35% तक सब्सिडी मिलता है

PMEGP LOAN ELIGIBILITY
1. आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए
2 आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा हो
3 8 वी कक्षा से ऊपर पढाई की हो
4 पहले किसी LOAN में डिफाल्टर ना हो

PMEGP LOAN सब्सिडी
इस स्कीम में आपको सरकार सब्सिडी देती है अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में व्यवसाय करते है और आप OBC/SC/ST से बिलोंग करते है तो आपको 35% सब्सिडी मिलती है और यदि आप GENERALसे बिलोंग करते है तो 25% सब्सिडी मिलती है वही अगर आप अपना व्यवसाय शहरी क्षेत्र में शुरू करते है तो OBC/SC/ST के लिए 25% और GENERAL के लिए 15% है
PROCESS OF PMEGP LOAN
1. सबसे पहले आपको KVIC की ऑफिसियल साइट पे लॉगिन करना उसके बाद अप्लाई फॉर नई रजिस्ट्रेशन पे जाना है
2. फिर अपनी सभी जानकारी जैसे की आधार नंबर,नाम,मोबाइल नंबर,बैंक IFSC CODE ,लोन अमाउंट आदि भरकर सबमिट करना है
3. सबमिट करने क बाद आपको यूजर ईद पासवर्ड आपके रेजिस्टर्ड नंबर पर रिसीव हो जाएगा
4. यूजर आइडी पासवर्ड से लॉगिन करके आपको दस्तावेज अपलोड करने है
5. सबमिट किये गए दस्तावेजों को परीक्षण किया जाता है अगर सब कुछ सही होता है तो आपकी फाइल बैंक में भेज दी जाती है
FAQ
1. PMEGP LOAN के तहत अधिकतम कितना लोन है ?
ANS इस स्कीम के तहत मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के अधिकतम 50 लाख रुपए और सर्विस यूनिट के लिए 25 लाख रुपये मिलता है
2.क्या जमीन की लागत को भी प्रोजेक्ट COST में शामिल किया जाता है ?
ANS नही
3 क्या सभी प्रोजेक्ट PMEGP LOAN केतहत आते है ?
ANS नहीं,कुछ बिज़नेस जैसे कि शराब,तंबाकू,माँस की कटाई जैसे बिज़नेस नहीं आते है
4. सब्सिडी का LOCK IN अवधि कितना होता है ?
ANS 3 साल
5. क्या हम PMEGP LOAN से एक से ज़्यादा व्यवसाय लगा सकते है ?
ANS नहीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top