Nithin Kamath net worth 2024: Income, Age, Wife, Education

Who is Nithin Kamath? नितिन कामथ कौन है ?

Nithin kamath का जन्म 5 अक्टूबर 1979 को भारत के कर्नाटक राज्य के शिमोगा में हुआ| काफी छोटी उम्र में ही उन्होंने ने शेयर मार्केट में रूचि लेना शुरू कर दिया था पहले यह एक कॉल सेंटर में  8000 की सैलरी में काम करते थे बाद में इन्होने 2005 में अपना एक एडवाइजरी का बिज़नेस शुरू किया | फिर कुछ समय इन्होने एक ब्रोकिंग फर्म में काम किया| वर्ष 2010 में  नितिन कामथ ने अपने छोटे भाई निखिल कामथ  के साथ मिलकर  Zerodha कंपनी की शुरुआत की ये वर्तमान में zerodha कंपनी के सह संस्थापक और सीईओ है और उनके भाई निखिल कामथ कंपनी के CFO है Nithin Kamath  भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति माने जाते है

nithin kamath

 

Nithin Kamath Net Worth 2024

Forbes की रिपोर्ट के अनुसार Nithin Kamath  की नेट वर्थ 2024 में   44754.5 करोड़ रुपए है यह भारत में अमीरो के सूची में 42 वे नंबर पर आते है और विश्व में अमीरो की सूची में  इनका स्थान 1104 नंबर पर आता है

Nithin Kamath Education

इन्होने अपनी स्कूली पढाई दयाल सिंह पब्लिक स्कूल शिमोगा कर्नाटक से पूरी की फिर इन्होने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री Bengaluru Institute Of Technology कर्नाटक से पूरी की

Nithin Kamath wife

Nithin Kamath की पत्नी का नाम  सीमा पाटिल है दोनों ने वर्ष 2008 में शादी की थी पाटिल कर्नाटक की बेलगाव की रहने वाली है वर्तमान में यह zerodha कंपनी की डायरेक्टर है zerodha में काम करने से पहले पाटिल 6 साल से ज्यादा एक अन्तरराष्ट्रीय एयरलाइन व्यवसाय से जुडी थी | दोनों को एक बेटा है जिसका नाम किआन कामथ  है

FAQ

प्रश्न नितिन कामथ के कितने बच्चे है ?

उत्तर 1 कियान कामथ

प्रश्न नितिन कामथ के माता-पिता का क्या नाम है ?

उत्तर इनके पिता का नाम U.R कामथ और माता का नाम रेवती है

प्रश्न नितिन कामथ के कितने बहन भाई है ?

उत्तर 1 भाई जिसका नाम निखिल कामथ है

प्रश्न नितिन कामथ की कितनी उम्र है ?

उत्तर 44 साल

प्रश्न सीमा पाटिल और नितिन कामथ की पहली मुलाकात कैसे हुई ?

उत्तर सीमा पाटिल और नितिन कामथ पहली बार 2002 में कॉल सेंटर में मिले थे

प्रश्न नितिन कामथ की सैलरी कितनी है ?

उत्तर 2023 फाइनेंसियल ईयर में नितिन कामथ की सैलरी 72 करोड़ रुपए थी

You May Like

ईशा देओल और भरत तख्तानी तलाक

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top