Chocolate Day: जानिए चॉकलेट डे आखिर क्यों मनाया जाता है 2024


चॉकलेट सब की पसंदीदा चीज़ होती है आखिर किसे पसंद नहीं होती छोटा हो या बड़ा बच्चा हो या बूढ़ा यह सब को पसंद आती है लोग इसे गिफ्ट के रूप में भी देते है हम सभी चॉकलेट को प्यार करते है वैलेंटाइन वीक का सबसे बेस्ट डे होता है और चॉकलेट स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी होती है डार्क चॉकलेट को स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा माना जाता है चलो अब विस्तार से बताते है की Chocolate Day क्यों मनाया जाता है
chocolate day
क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे? Why is Chocolate Day Celebrated?
हर साल फरवरी के दूसरे हफ्ते में वैलेंटाइन डे से पहले 9 फ़रवरी को Chocolate Day मनाया जाता है इस दिन कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट में देकर अपने प्यार में मिठास घोलते है आप अपने पार्टनर को चॉकलेट के साथ गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार कर उनका दिल जित सकते है
वैलंटाइन डे से पहले क्यों मनाया जाता है Chocolate Day
वैलंटाइन के पुरे वीक में चॉकलेट डे ही एक ऐसा है जो हमारी जीभ के स्वाद से लेकर दिल तक जुड़ा है पार्टनर को खुश करने का चॉकलेट का बहुत बड़ा बड़ा प्रभाव है

आप सोच में पड़ जाये गए की वर्ल्ड चॉकलेट डे तो 7 जुलाई को मनाया जाता है आपको बता दे की वैलंटाइन वीक में आने वाला Chocolate Day अलग है यह वैलंटाइन से पहले मनाया जाता है ये दिन अपने पार्टनर के साथ ख़ुशी सेलिब्रेट करने के लिए होता है ताकि आप अपने रिश्ते की शुरुआत मिठास से कर सके
chocolate day

Chocolate Day का इतिहास
आपको जानकर हैरानी होगी चॉकलेट का इतिहास लगभग 2500 साल पुराना माना जाता है कहा जाता है की इसकी खोज 2000 साल पहले अमेरिका में हुई थी चॉकलेट डे की शुरुवात 2009 में हुई थी

Chocolate Day का महत्व
चॉकलेट डे का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है Chocolate Day प्यार ,ख़ुशी और उत्सव का प्रतीक बन गया है लोग अपने प्यार का हिजार करते है और ख़ुशी मानते है चॉकलेट पहले कड़वी थी बाद में इसमें मिठास घोला गया और अब ये प्यार के मिठास की निशानी बन गया है और अब इसका महत्व बढ़ता ही जा रहया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top